लॉकडाउन में बढ़ती जा रही सख्ती, बैंकों के सामने दूर-दूर खड़े कराए जा रहे लोग

लॉकडाउन में बढ़ती जा रही सख्ती, बैंकों के सामने दूर-दूर खड़े कराए जा रहे लोग


महराजगंज में लॉकडाउन के छठें दिन सोमवार को प्रशासनिक सख्ती बढ़ गई। सोमवार को दो दिनों के बाद बैंक खुलने के कारण पुलिस बैंकों के आसपास सक्रिय रही। बैंक के अंदर से लेकर बाहर तक दूर-दूर लोग खड़े कराए गए। सब्जी मंडियों में पुलिस सख्ती बरतती रही। मुख्य चौराहे से लेकर शहर के हर चौक पर पुलिस की जांच तेज हो गई थी।


दिल्ली से बसों से आने वालों का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सवारी न मिलने के कारण सिर पर सामान रख महराजगंज से लोग पैदल ही आगे बढ़ते रहे। कुछ लोग साइकिल से भी जिले में दिल्ली से आ गए हैं। चौक के टीकर गांव में सात युवक साइकिल से ही दिल्ली से चले आए।


महराजगंज में ध्वनि विस्तारक से पुलिस लोगों को घरों से न निकलने की चेतावनी देती रही। डीएम, एसपी, सीडीओ व एडीएम लॉकडाउन का जायजा लेते रहे।